January 18, 2025

कीड़ी नगरा और मंदबुद्धि बच्चों के साथ मनाया गया जन्मदिन- विजय परमार 

Spread the love

कीड़ी नगरा और मंदबुद्धि बच्चों के साथ मनाया गया जन्मदिन- विजय परमार

क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृव में बने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के जन्मदिन के अवसर पर कीड़ी(चींटी) नगरा में चीटियों को चुगा दिया गया और पाली में मंदबुद्धि आश्रम में बच्चों को फल एवं बिस्किट्स देकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया गया बच्चे बहुत खुश नजर आए इस कार्यक्रम में राज कंवर , रक्षा ,रेखा कंवर , विमला मीणा , शमीम बानो,भीम सिंह , बृजेश , सैफुद्दीन,कालू शाह , सत्यनारायण , भरत राठौड़, सभी ने मिलकर कार्यक्रम किया सभी मंदबुद्धि बच्चों ने सीआईबी टीम का आभार व्यक्त किया ओर अध्यक्ष मनीषा राखेचा को मंद बुद्धि संस्था पदाधिकारी ने भगवा दुप्पटा पहनाकर ज्ञान रूपी किताब भेंट कर सम्मानित किया ।