*कानपुर में ट्रिपल मर्डर के आरोपी डॉक्टर की गंगा में मिली लाश*
कानपुर। कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट में 3 दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर सुशील कुमार का शव रविवार को सिद्धनाथ घाट पर उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर के जरिए शव को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की लहरों के बीच से बाहर निकाला।
कल्याणपुर निवासी डॉक्टर सुशील कुमार ने अपनी पत्नी और दो बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले 10 पेज को नोट्स छोड़ा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी। अटल घाट से लेकर सरसैया घाट में जल पुलिस और गोताखोरों के जरिए डॉक्टर की तलाश की गई, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। रविवार को किलर डॉक्टर का शव गंगा में उतराते हुए पाया गया।
बतादें, पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतारने का आरोपी डॉक्टर सुशील कुमार वारदात के बाद अटल घाट पहुंचा था। मोबाइल नंबर की सीडीआर के बाद सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की थी। अटल घाट पर वह काफी देर तक टहलता रहा। इसके बाद पुलिस की कई टीमें कानपुर से लेकर फतेहपुर तक गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ था।
अटल घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में डॉक्टर सुशील नजर आया। तीन दिसंबर को वारदात को अंजाम देने के बाद वह दोपहर 3ः27 बजे अटल घाट पर पहुंचा था। फुटेज से स्पष्ट है कि वह यहां पर सवा पांच बजे तक कैमरे की जद में रहा। उसके बाद वह अचानक गायब हो गया। डॉक्टर मुख्य गेट से वह बाहर निकलते नहीं दिख रहा है और न ही नदी में कूदते हुए नजर आया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-