*कातिलाना मन्झे से घायल हुआ सरिया व्यापारी*
वाराणसी- जिला प्रशासन द्वारा भले ही पूरे जिले में चाइनीज मांझा व्यापारियों को पकड़कर चालान करने का कार्य किया जा रहा है फिर भी जानलेवा मंझा अभी भी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं आज उसी क्रम में एक घटना थाना सिगरा अंतर्गत चंदुआ छित्तूपुर सनबीम लहरतारा स्कूल के पास सरिया व्यापारी आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय कन्हैया सिंह उम्र 36 वर्ष के साथ हुआ जो चाइनीज मांझा से बुरी तरह से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने बाइक से व्यापार के पैसे का तगादा करने जा रहे व्यापारी के गले में पहले तो मंझा फसा और जैसे ही अपने गले से मंझा हटाया तो उनके नाक को रगड़ते हुए मंझा निकला जिसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और उसके नाक से खून निकलने लगा। जिसके बाद क्षेत्री लोगों द्वारा आनन-फानन में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ