March 20, 2025

करारी पुलिस ने किया 15 हजार रुपए के दो इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*करारी पुलिस ने किया 15 हजार रुपए के दो इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*करारी* कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना करारी पुलिस बल द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 15-15 हजार रुपये के दो इनामिया अभियुक्तों राजभवन मिश्रा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद मिश्रा व अजय मिश्रा पुत्र राज भवन मिश्रा निवासीगण अमवा थाना सरायअकिल हाल पता 172/40A/M60 फिट रोड थाना घूमनगंज जनपद प्रयागराज को करारी इण्टर कॉलेज तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तगण को न्यायालय भेज दिया हैl