November 15, 2025

कमिश्नर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 10 जनवरी, 2023 (सू0वि0)

 

*कमिश्नर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*

 

*कैदियों के बीच कंबल व मिठाईयों का वितरण किया*

 

वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के रहन-सहन तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कैदियों के बीच कंबल व मिठाइयाँ भी वितरित की।

कमिश्नर ने कैदियों से उनके जुर्म और सजा के सम्बन्ध मे बातचीत भी की तथा यहां से छूटने के बाद अच्छे से जीवन जीने की बात कही। उन्होंने कैदियों के लिये खाना बनने वाले रसोई घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के लिये प्रक्षिक्षण केंद्र स्थापित करने की बात कही तथा आँख जांच शिविर तथा मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए तीन दिवसीय कैम्प लगाने की बात कही ताकि कैदियों के साथ जेल प्रशासन भी लाभान्वित हो सके। इस क्रम में जेल अधीक्षक ए के सक्सेना उनके साथ उपस्थित रहे।