December 9, 2024

ऑपरेशन मुस्कान के तहत महिला सुरक्षा दल खजनी द्वारा थाना हरपुरबुदहट क्षेत्र से भूली-भटकी बालिका को बरामद कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया-

Spread the love

*प्रेस-नोट थाना खजनी गोरखपुर दिनांक 19-05-2022*

 

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत महिला सुरक्षा दल खजनी द्वारा थाना हरपुरबुदहट क्षेत्र से भूली-भटकी बालिका को बरामद कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में इकरार अहमद प्रभारी निरीक्षक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में महिला सुरक्षा दल प्रभारी उ0नि0 सत्यम सिंह मय टीम द्वारा थाना हरपुर बुदहट क्षेत्र से भटकी बालिका को उसकी माता, ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार गुप्ता व सम्भ्रान्त व्यक्ति दिनेश पासवान को थाने पर बुलाकर सकुशल सुपुर्दगी मे दिया गया ।

 

*बरामद करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-*

1. उ0नि0 सत्यम सिंह थाना खजनी गोरखपुर

2. का0 सृजन शर्मा थाना खजनी गोरखपुर

3. का0 पवन कुमार थाना खजनी गोरखपुर

4. म0का0 दीक्षा शुक्ला थाना खजनी गोरखपुर

5. म0का0 आरती सिंह थाना खजनी गोरखपुर