*प्रेस नोट थाना गोला जनपद गोरखपुर दिनांक 10-01-2023*
*ऑपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत अवैध शस्त्र के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद*
*अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर व पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के द्वारा चलाये जा रहे आभियान आपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में* व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गोला के नेतृत्व मे उ0नि0 अजय कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के मदद से मुखबीर की सूचना के आधार पर 1- जयहिन्द पुत्र परशुराम निवासी ग्राम विमटी थाना गोला जनपद गोरखपुर 2-महताब उर्फ नायक खान पुत्र मिर्जा 3- मोहम्मद अख्तर रजा उर्फ मच्छर उर्फ छोटे पुत्र खुर्शीद अली निवासीगण ग्राम परसा उर्फ अगलहवा थाना गोला जनपद गोरखपुर को हिरासत पुलिस मे लेकर पूछ-ताछ करते हुए जामा तलासी लिया गया तो अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अदद तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गोला पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 9/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.जयहिन्द पुत्र परशुराम निवासी ग्राम विमटी थाना गोला जनपद गोरखपुर
2.महताब उर्फ नायक खान पुत्र मिर्जा निवासी ग्राम परसा उर्फ अगलहवा थाना गोला जनपद गोरखपुर
3.मोहम्मद अख्तर रजा उर्फ मच्छर उर्फ छोटे पुत्र खुर्शीद अली निवासी ग्राम परसा उर्फ अगलहवा थाना गोला जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0 07/2023 धारा 9/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला गोरखपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1- तीन अदद तमंचा .315 बोर
2- तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3- तीन अदद मोबाईल
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 जयराम यादव थाना गोला गोरखपुर
2.उ0नि0 अजय कुमार थाना गोला गोरखपुर
3. हे0का0 मनोज चौरसिया थाना गोला जनपद गोरखपुर
4. का0 सोनू यादव II थाना गोला जनपद गोरखपुर
5.का0 हिरन यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
6. का0 मृत्युंजय यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
7.का0 अनिकेत यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
8. का0 सतेन्द्र भाष्कर थाना गोला जनपद गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-