December 6, 2024

ऑपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत अवैध पिस्टल मय डबल मैगजीन व दो जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेसनोट थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर दिनांक 11.01.2023*

 

*ऑपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत अवैध पिस्टल मय डबल मैगजीन व दो जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में श्री रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद मैगजीन 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ अभियुक्त 1. हर्षित गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन गुप्ता नि0 अहलदादपुर म0नं0 169/416 नार्थ आफ कमीश्नर कम्पाउण्ड, बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर, 2. बलराम कुमार भारती पुत्र अर्जुन कुमार भारती नि0 जटेपुर उत्तरी निकट डोमखाना वार्ड नं0 27 थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0 18/2023 व 19/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*संक्षिप्त विवरण –* शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली की पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग कर रही थी । मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहा लिये हुए है । इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर प्राप्त सूचना के आधार पर दोनो व्यक्तियो को रोक कर नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त हर्षित गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन गुप्ता नि0 अहलदादपुर 169/416 नार्थ आफ कमीश्नर कम्पाउण्ड, बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के पास से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर, जिसमें एक अदद मैगजीन, एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे अभियुक्त बलराम कुमार भारती पुत्र अर्जुन कुमार भारती नि0 जटेपुर उत्तरी निकट डोमखाना वार्ड नं0 27 थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के पास से एक अदद मैगजीन 32 बोर जिसमें एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर प्रकरण मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. हर्षित गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन गुप्ता नि0 अहलदादपुर म0नं0 169/416 नार्थ आफ कमीश्नर कम्पाउण्ड, बेतियाहाता थाना कैण्ट गोरखपुर

2. बलराम कुमार भारती पुत्र अर्जुन कुमार भारती नि0 जटेपुर उत्तरी निकट डोमखाना वार्ड नं0 27 थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण –*

1. मु0अ0सं0 0018/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, गोरखपुर ।

2. मु0अ0सं0 0019/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी –*

एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद मैगजीन 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर

 

*गिरफ्तारी में शामिल टीम-*

1. उ0नि0 अरविन्द कुमार राय थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

2. उ0नि0 विनोद कुमार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

3. का0 नितिन गुप्ता थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

4. का0 राज चौधरी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

5. म0का0 सरिता जैसवार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।