एआरटीओ अधिकारी को टक्कर मारने का आरोपी व मोबाइल चोरी से जुड़े दो शातिर चोरो को नैनी पुलिस ने पकड़ा
नैनी प्रयागराज।नैनी पुलिस ने अलग अलग अपराध से जुड़े कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुशार जिसमे एक आरोपी एआरटीओ अधिकारी को कार से टक्कर मारने का आरोपी है वहीँ दो आरोपी मोबाइल चोरी के अपराध से जुड़ा है।पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में नैनी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज बुधवार को चौकी प्रभारी जेल रोड सुमीत त्रिपाठी ने एआरटीओ अधिकारी को टक्कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उक्त मामला बीते दिन पाँच बजे यमुनापुल के पास एआरटीओ अधिकारी भूपेश गुप्ता अपने टीम के साथ चेकिंग में कर रहे थे तभी गलत दिशा से एक अल्टोकार चालक ने जान से मारने की नीयत से कार से आया और जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला।घटना स्थल पर मौजूद सिपाही ने घटना के बारे में तुरन्त अन्य अधिकारी को सूचना देते हुए घायल अधिकारी को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले गये।जहा उनका अभी इलाज चल रहा है घटना स्थल थाना नैनी अंतर्गत थी जिसपर सिपाही गुंजन तिवारी ने फरार हुए चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी तहरीर पर नैनी पुलिस कार चालक के विरुद्ध 04/2023 धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी मामले में ततपरता दिखाते हुये चौकी प्रभारी जेलरोड सुमीत त्रिपाठी ने आरोपी चालक सुमीत शर्मा पुत्र हरीश चन्द्र शर्मा निवासी भुण्डा खाई करछना प्रयागराज को वाहन समेत बंधारोड गंगा प्रदूषण तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।इसीक्रम प्रभारी निरीक्षक नैनी के कुशल नेतृत्व में नैनी उप निरीक्षक जनमेजय कुमार उप निरीक्षक सन्दीप यादव ने मुखबीर की खास सूचना राज्य विमा अस्पताल के गेट के पास से आज दो शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है।वही तलासी में पुलिस को उनके कब्जे से चोरी की तीन मोबाइल तथा 08 देशी बम मिले है।गिरफ्तार मोबाइल चोरो की पहचान मो0 परवेज पुत्र मो0 जावेद गजिया थाना नैनी व मो0मुस्तकीम पुत्र मो0 मुर्तजा निवासी गंजिया थाना नैनी प्रयागराज उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरो को पकड़ कर थाने ले आयी जहाँ आगे की पुलिस कार्यवाही को पूरा किया। FTR
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-