1 जुलाई से भरतीय रेलों में निम्न परिवर्तन किए जाने का प्रस्ताव है…
*उत्तर रेलवे ने चलाईं दो नई तेज ट्रेनें*
इनमें 22425/26 नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस
12585/86 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस शामिल हैं
*चार ट्रेनों को मिला विस्तार*
इनमें 12205/06 देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा जंक्शन तक
12037/38 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी को लोहिया खास स्टेशन तक विस्तार दिया गया है.
*ट्रेनों के फेरे किए ज्यादा और कम, संख्या में बदलाव*
2275/76 अहमदाबाद-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस अब तीन की जगह 4 दिन चलेगी.
12037/38 नई दिल्ली लुधियाना शताब्दी (जिसे अब इंटरसिटी कर दिया गया है) अब हफ्ते में 5 की जगह 2 दिन चलेगी
*10 ट्रेनों की संख्या में बदलाव हुए हैं.यह है नया समय*
ट्रेन 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12:40 बजे की जगह 12:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी
ट्रेन 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2:40 बजे की जगह 2:25 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन दोपहर 1:10 बजे की जगह 3:05 बजे पहुंचेगी
15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस शाम 6:45 बजे की जगह शाम 7:25 बजे लखनऊ, लखनऊ जंक्शन आएगी.
*👉🏻कृपया रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से पूर्ण जानकारी अवश्य कर ले।*





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-