March 13, 2025

उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग में बड़ी संख्या में खाली पड़े एसई और चीफ इंजियर्स के पद-

Spread the love

लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग में बड़ी संख्या में खाली पड़े एसई और चीफ इंजियर्स के पद।

 

प्रदेश भर के लखनऊ विकास प्राधिकरण में लंबे समय से खाली अफसरों की कुर्सी।

 

11 एसई 4 चीफ इंजीनियर की कुर्सी खाली पड़ी अलग अलग प्राधिकरणों में।

 

रिलेक्सेशन के अभाव में नही हो पा रही एसई और चीफ इंजीनियरो की पोस्टिंग।

 

1997 बैच के इंजीनियर कर रहे रिलेक्सेशन मिलने का इंतजार।

 

सरकार बनने के बाद से अभीतक नही मिला किसी भी इंजीनियर को रिलेक्सेशन।

 

पहले भी कई इंजीनियर्स को मिल चुका है सर्विस के दौरान रिलेक्सेशन।

 

5 साल पूरे न होने के चलते नही हो पा रही एसई और चीफ इंजीनियर्स की पोस्टिंग।

 

कई इंजीनियर्स चार साल पूरे कर रिलेक्सेशन के इंतजार में।

 

खाली पड़े एसई और चीफ इंजीनियर्स के पदों से हो रहा विभाग का कार्य प्रभावित।