April 21, 2025

आबकारी टीम एवं सराय अकिल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान-

Spread the love

*आबकारी टीम एवं सराय अकिल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान। 110 kg लहन को किया नस्ट साथ ही 19 लिटर शराब किया बरामद*

 

 

*पुलिस के इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप*

 

कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सकुशल निर्देशों का बखूबी से पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी श्याम कांत एवं आबकारी निरीक्षक साहब सिंह एवं थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह ने मय हमराही पुलिस बल के साथ मिलकर मुखबीर की सूचना पर खरका थाना सराय अकिल में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिलने पर तत्काल वहां पर पहुंच कर छापा मारकर भट्ठिया व 110 kg लहन नष्ट किया गया। साथ ही 19 लीटर अवैध शराब हुआ बरामद। वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने शराब बनाने वाले राजेश कुमार पुत्र मंगीलाल एवं परसादी लाल पुत्र छेदीलाल निवासि खरका थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा। साथ ही उन्होंने कहाकि शराब अपराध की जड़ है। इसलिए क्षेत्र में जब तक पूर्ण रूप से कच्ची शराब बनाने का धंधा बंद नहीं हो जाता लगातार छापामारी की जाती रहेगी। और वहीं एक सप्ताह के अंदर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों का धंधा पूरी तरह से बंद करा देंगे। उन्होने यह भी बताया कि लहन को गड्ढे में छुपा कर रखा गया था जिसे बाहर निकाल कर नष्ट करा दिया गया। वहीं अवैध शराब निर्माण के कारोबार को बंद कराने के लिए हुई छापामारी से ग्रामीण के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली। वहीं इस कार्रवाई में मौजुद रहें। उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खां चौकी प्रभारी तिल्हापुर उपनिरीक्षक अवध राज एवं सीओ ऑफिस पेसकार मनोज कुमार, आरक्षी जयंत सिंह,आरक्षी दिनेश यादव, दीवान रजीव सिंग, दीवान अस्वनी कुमार, आबकारी सिपाही अजीत कुमार, मौजूद रहे। FTR