April 13, 2025

आनलाइन कम्पनी से आर्डर किए ज्वैलरी को नकली ज्वैलरी से बदलने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट साइबर सेल, थाना शाहपुर गोरखपुर दिनांक – 19-05-2022*

 

*आनलाइन कम्पनी से आर्डर किए ज्वैलरी को नकली ज्वैलरी से बदलने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध* के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों व जालसाजों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में ब्लू डॉट कम्पनी द्वारा ज्वैलरी आर्डर किये गये पैकेट में से असली ज्वैलरी बदलकर नकली ज्वैलरी रखकर पैकेट को वापस करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर में मु0अ0सं0 207/2022 धारा 420,406,411 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु साइबर सेल अपराध शाखा व थाना शाहपुर की टीम लगी हुई थी। साइबर सेल अपराध शाखा टीम की मदद व मुखबिर की सूचना पर थाना शाहपुर की पुलिस टीम द्वारा घटना मे सम्मिलित अभियुक्त शुभम जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 24 मीराबाईनगर सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज व सन्तोष पुत्र दयानन्द निवासी 143 दक्षिण टोला वार्ड नम्बर 08 सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज को 02 अदद मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सिम, बदले गये ज्वैलरी के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

 

*अभियुक्त का नाम पता -*

 

1-शुभम जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 24 मीराबाईनगर सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।

2- सन्तोष पुत्र दयानन्द निवासी 143 दक्षिण टोला वार्ड नम्बर 08 सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।

 

*बरामदगीः* 03 अदद चेन व 01 अदद अगुंठी पीली धातु, 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद काला बैग व 01 अदद मोटरसाइकिल यमाहा आर 15 ।

 

*वांछित अभियुक्त का नाम पता –*

1-अमरदीप उर्फ विक्की जायसवाल पुत्र सत्यनरायण जायसवाल निवासी 54 प्रेमलाल सिघानिया वार्ड नम्बर 05 स्टेशन रोड सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।

2- आस्था उर्फ मुस्कान गुप्ता पुत्री दयानन्द निवासी 143 दक्षिण टोला वार्ड नम्बर 08 सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।

 

*घटना किये जाने का तरीकाः-*

 

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पादरी बाजार फातिमा रोड थाना शाहपुर गोरखपुर में किराये पर रहकर आनलाइन ज्वैलरी बेचने वाली कम्पनी से ज्वैलरी व सामान अपने– अपने मोबाइल नम्बर से अलग अलग नाम व पते पर आर्डर करते थे जिसकी कैश आन डिलेवरी गोरखपुर व महाराजगंज में अलग- अलग पते पर मंगाते थे, जब डिलेवरी ब्वाय आर्डर पैकेट लेकर आता था तो हम में से एक लोग उसे बातो मे उलझाकर रखते थे तभी दुसरे लोग पैकेट को खोलकर असली ज्वैलरी/सामान निकाल कर पैकेट में नकली ज्वैलरी रख कर पैकेट को उसी तरीके से बन्द कर देते थे और पैकेट को डिलेवरी व्वाय को पैसे न होने के बहाने व आफिस आकर पैकेट लेने की बात कह कर वापस कर देते थे ।

 

*पुलिस टीम का नामः-*

1. प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।

2. निरीक्षक सुनील कुमार पटेल प्रभारी साइबर क्राइम सेल, अपराध शाखा।

3. उ0नि0 सन्तोष कुमार सिह, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।

4. उ0नि0 रामानुज सिह यादव, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।

5. आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल ।

6. आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल।

7. आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता साइबर क्राइम सेल।

8. म0आरक्षी नीतू नाविक साइबर क्राइम सेल।