December 10, 2024

अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना गीडा गोरखपुर दिनांक 11.01.2023*

 

*अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में उ0नि0 अनूप सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ मय हमराह के द्वारा थाना गीडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 578/2022 धारा 363/366 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मन्टू निषाद पुत्र मुराली निषाद निवासी ग्राम हरैया थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

मन्टू निषाद पुत्र मुराली निषाद निवासी ग्राम हरैया थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवऱण-*

मु0अ0सं0 578/2022 धारा 363/366 आईपीसी थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टींमः-*

1. उ0नि0 अनूप सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर

2. हे0का0 अतुल यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर

3. का0 कुमार रवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर