April 19, 2025

अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-

Spread the love

अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल

 

रिश्तेदारी से निमंत्रण खाकर वापस घर लौट रहे थे बोलेरो सवारl

 

कौशाम्बी।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादिराबाद गांव के लोग शनिवार को बोलैरो में सवार होकर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में रिश्तेदारी में दावत खाने गए थे शनिवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे बोलेरो सवार सभी लोग वापस कादीराबाद गांव जा रहे थे जैसे ही बोलेरो सवार मंझनपुर कोतवाली के समदा कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे सड़क पर रखे ईट की वजह से बोलेरो अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में बोलेरो में सवार महिला पुरुष बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए हैं दुर्घटना के बाद बोलैरो में चीख-पुकार मच गई हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के घरों के लोग बाहर निकले मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची बोलेरो में सवार घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है मामले की जानकारी घायलों के परिजनों को लगी तो वह भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए हैं

 

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत समदा चौराहे के नजदीक कोल्ड स्टोर के पास शनिवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे एक बोलेरो गाड़ी संख्या यू पी 73एसी1713 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखे ईंट से टकरा गयी जिससे बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकल आए और आस पास के लोग मौके पर पहुचे 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी गयी सूचना पाकर 108 की तीन एम्बुलेंस यूपी32ईजी 4474, यूपी32ईजी4294, यूपी32ईजी 0022 एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया बोलेरो में सवार पुष्पा देवी 25 वर्ष नवीन 13 वर्ष रंजीत दिवाकर 22 वर्ष आंचल 17 वर्ष विवेक 30 वर्ष और चालक नवीन 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

FTR