March 16, 2025

अधिवक्ता नीरज गिरी के साथ हूई बंद्तमीजी-

Spread the love

,अधिवक्ता नीरज गिरी के साथ हूई बंद्तमीजी

घटना मुट्ठीगंज थाने के अन्दर की है जब अधिवक्ता नीरज गिरी अपने क्लाइंट से बात कर रहे थे उसी समय अन्दर से एक सिपाही आया और गाली गलौज करते हुए मारने की लगातार धमकी देता रहा जब अधिवक्ता नीरज गिरी ने बताया कि मै अधिवक्ता हूं तो सिपाही बोला मैंने बड़े बड़े वकीलों की वकालत खत्म कर दिया है बुला लो जितने वकील तुम्हारे पास हों मैं किसी से डरता नहीं हूं। FTR