March 19, 2025

अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, गैंग सरगना गिरफ्तार-

Spread the love

*स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ*

 

 

*अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, गैंग सरगना गिरफ्तार*

 

आज दिनांक 20-12-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कर गैंग सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

 

1- वेल नारायण मानेन्धर पुत्र विष्णु नारायण मानेन्धर नि0 क्याक्मी थाना बैदाम, जिला स्याजयस, नेपाल।

बरामदगीः-

1- मोबाइल फोन-01अदद।

2- आधार कार्ड-02 अदद।

3- नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र- 01 अदद।

4- नेपाली करेन्सी- 17,000/-रूपये।

5- भारतीय करेन्सी 800/-रूपये।

 

गिरफ्तारी का स्थान/समयः-

शहीद पार्क थाना कैण्ट जनपद वाराणसी। दिनांक 20-12-2022 समय: 11.00 बजे।

 

विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के वाराणसी़ एवं इसके आस-पास के जनपदों से अग्निवीर सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाजों द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने की सूचना ‘मिलिट्री इन्टेलीजेन्स’ (एम0आई0) वाराणसी से प्राप्त हुई थी। इस पर एस0टी0एफ0 की वाराणसी इकाई को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक-16-11-2022 से दिनांक-06-12-2022 तक जनपद वाराणसी के सेना भर्ती सेण्टर 39जी0टी0सी0 कैण्टोमेण्ट में अग्निवीर सेना भर्ती रैली सम्पन्न हुई, जिसमें कुछ जालसाजों द्वारा असफल हुए अभ्यर्थियों को पास कराने का झाँसा देकर 03-03 लाख रूपये ठगने की सूचना ‘मिलिट्री इन्टेलीजेन्स’ (एम0आई0) वाराणसी से प्राप्त हुई थी। आज दिनांक 20-12-2022 को ‘मिलिट्री इन्टेलीजेन्स’ (एम0आई0) वाराणसी एवं अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि आर्मी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य द्वारा असफल अभ्यर्थियों को शहीद पार्क थाना कैण्ट वाराणसी में मेडिकल कराने के नाम पर बुलाया गया है। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा मौके पर पहुॅंचकर वहां मौजूद लड़कों की निशानदेही पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त व अभ्यर्थियों से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया गया कि उक्त अभियुक्त नेपाल का निवासी है तथा विगत 06 माह से नमस्ते रेस्टोरेण्ट कैण्ट में खाना बनाता है। वहीं पर नेपाल के रहने वाले दिवस विश्वकर्मा जो 39 जी0टी0सी0 में डी कम्पनी में सिपाही के पद पर कार्यरत है, से इसकी मुलाकात हुई। उसी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है, यदि कोई अभ्यर्थी हो तो बताना। इस पर अभियुक्त द्वारा मिर्जापुर के रहने वाले आयुष सिंह से सम्पर्क स्थापित किया। आयुष द्वारा चन्दौली के रहने वाले अपने तीन अन्य साथी सचिन, विरेन्द्र और मनीष को भी दिवस विश्वकर्मा से मिलवाया। दिवस विश्वकर्मा द्वारा इन चारों अभियुक्तों से अपने एकाउण्ट में कुछ पैसे भेजवाया गया तथा शेष कैश के रूप में लिया गया। आज इन लोगों द्वारा चारों अभ्यर्थियों का मेडिकल कराने के लिए शहीद पार्क में बुलाया था। वहीं से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0 594/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।