दबंग शराबी ने पत्रकार की बाईक कूचा, तहरीर के बाद भी पुलिस मौन
वाराणसी। दबंग शराबी ने पत्रकार बाईक कूचा, तहरीर के बाद भी पुलिस मौन है। यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनार पुरा की बतायी गयी। घटना को लेकर पीड़ित परिवार में दबंग शराबी को लेकर दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सोनारपुर निवासी निवासी निलय विश्वास अपने मकान बाहर गली मे बाईक खड़ा कर कमरे चला गया। इसी गली रहा दबंग शराबी व्यक्ति ने पहले बाईक को गिरा दिया और उसे कूचकर बाईक अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित का कहना है कि घटना सूचना पुलिस को थाने पहुच कर लिखित तहरीर के रूप मे दी। मगर भेलूपुर पुलिस ने अभी तक कोई करवाई नही की। क्षेत्र के लोगो का कहना है की दबंग शराबी आये दिन इस तरह का कारनामा करता रहता है जिससे गली मे दहशत व्याप्त है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ