October 4, 2024

Yदबंग शराबी ने पत्रकार की बाईक कूचा, तहरीर के बाद भी पुलिस मौन-

Spread the love

दबंग शराबी ने पत्रकार की बाईक कूचा, तहरीर के बाद भी पुलिस मौन

 

 

वाराणसी। दबंग शराबी ने पत्रकार बाईक कूचा, तहरीर के बाद भी पुलिस मौन है। यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनार पुरा की बतायी गयी। घटना को लेकर पीड़ित परिवार में दबंग शराबी को लेकर दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सोनारपुर निवासी निवासी निलय विश्वास अपने मकान बाहर गली मे बाईक खड़ा कर कमरे चला गया। इसी गली रहा दबंग शराबी व्यक्ति ने पहले बाईक को गिरा दिया और उसे कूचकर बाईक अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित का कहना है कि घटना सूचना पुलिस को थाने पहुच कर लिखित तहरीर के रूप मे दी। मगर भेलूपुर पुलिस ने अभी तक कोई करवाई नही की। क्षेत्र के लोगो का कहना है की दबंग शराबी आये दिन इस तरह का कारनामा करता रहता है जिससे गली मे दहशत व्याप्त है।