July 5, 2025

SC ने कहा MP/MLA के खिलाफ लंबित मुकदमों की सुनवाई पर लगी रोक HC तुरंत हटाएं- अजय मिश्रा

Spread the love

नई दिल्ली

 

बड़ी खबर

 

SC ने कहा MP/MLA के खिलाफ लंबित मुकदमों की सुनवाई पर लगी रोक HC तुरंत हटाएं

 

MP/MLA के लंबित आपराधिक मामलों में रोजाना सुनवाई करेंHC

 

ऐसे मामलों की सुनवाई में करने में #COVID19 बाधा नहीं होना चाहिए

 

MP/MLAके खिलाफ लंबित मामले जल्‍द निपटाने के लिएHCएक्‍शन प्‍लान पेश करें।SC ने कहा HC के मुख्य न्यायाधीश स्वयं MP/MLA के लंबित मुकदमों के निपटारे की निगरानी करे

 

SC- जिन मामलों में HC ने रोक लगाई है, उनमें पहले यह देखा जाए कि रोक जारी रहना जरूरी है या नहीं, अगर रोक जारी रहना जरूरी है, तो उस मामले को रोजाना सुनवाई करके 2 महीने में निपटारा हो ।SC ने कहा कि MP/MLA के खिलाफ लंबित मामलों का तेजी से निपटारा हो क्योंकि यह राजनीति में अपराधीकरण की लहर को बढ़ाने के कारण है।

SC ने कहा कि वर्तमान और पूर्व MP/MLA पर केस उनके प्रभाव के कारण बाधित हुए।