March 20, 2025

ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर व पति गिरफ्तार-

Spread the love

*ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर व पति गिरफ्तार, लोन फ्रॉड केस में CBI की कार्रवाई*

 

लोन फ्रॉड केस में आज CBI ने ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, चंदा पर बैंक के पॉलिसी और रेगुलेशन के खिलाफ जाकर करोड़ों रुपए का लोन देने का आरोप है.

 

चंदा उस कमेटी का हिस्सा रहीं जिसने 26 अगस्त 2009 को बैंक द्वारा वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स को 300 करोड़ रुपए और 31 अक्टूबर 2011 को वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 750 करोड़ रुपए देने की मंजूरी दी थी. आरोपों के बाद 59 साल की चंदा ने अक्टूबर 2018 में ICICI बैंक के CEO और MD के पद से इस्तीफा दे दिया था|