रांची :-(झारखंड)
==========
*E D की बड़ी कार्रवाई से झारखंड की सत्ता में संकट के बादल*
?️प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate / E D) द्वारा की गई ऐतिहासिक कार्रवाई से भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के पद की गरिमा को तार-तार और दागदार बनाकर झारखंड को बदनाम कर देनेवाली प्रथम भ्रष्ट महिला I.A.S.पूजा सिंघल के करोड़ों की काली कमाई के पर्दाफाश से जनतंत्र से लेकर न्यायतंत्र हुआ हैरान ।
?️ ED के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से IAS पूजा सिंघल के साथ-साथ अन्य संलिप्त सत्ताधारी हस्तियों के 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी से उजागर हुआ काले धंधे में संलिप्त सफेदपोश का राज ।
?️ खान-मंत्रालय से साठगांठ और “भारतीय प्रशासनिक सेवा” जैसे गौरवशाली पद का दुरूपयोग कर काली कमाई के लगभग साढ़े उन्नीस करोड़ नगद कैश को पलंग(बेड) में छुपाकर रखनेवाली महिला IAS पूजा सिंघल के काले सच से पर्दा उठने के बाद मौजूदा सरकार पर लगे सवालिया निशान के कारण झारखंड में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-