January 18, 2025

CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से सुरत शहर पर नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्त ओर महत्वपूर्ण बैठक हुई संम्पन्न-विजय परमार

Spread the love

*CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से सुरत शहर पर नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्त ओर महत्वपूर्ण बैठक हुई संम्पन्न*—–विजय परमार
CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (भष्ट्राचार एवं अपराध के विरुद्ध राष्ट्रीय संगठन) राष्ट्रीय सुझाव अनुसार चेयरमैन ए.एम.पांडेय की स्वीकृति में वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजाज दीनदयाल के निर्देश में सुरत शहर पर नवनियुक्त पदाधिकारी को सुरत जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह सिसोदिया ओर महिला अध्यक्ष रेखा बी. चौहान ने नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया । यह आयोजन सुरत रघुकुल मार्केट बजाज के कार्यलय में हुआ ।
इसमे क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के उद्देश्य अनुसार सभी पदाधिकारियों को विभाग अनुसार अपने कार्यों का कार्यभार सौपने पर चर्चा हुई ।
ओर जो पदाधिकारी जिस पोस्ट पर है उसी लेवल पर अपनी टीम को प्रक्षिक्षण देकर उस पर कार्यभार का दायित्व सौप कर सेवा का मौका दे ।
ताकि CIB परिवार का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को देश सेवा करने का मौका मिलेगा ।
मुख्य रूप से हो रहे क्राइम पर पुलिस का सहयोग ओर महिला सुरक्षित संबंधित सहयोग , फिर हॉस्पिटल में मरीजों की जरूरत पूरा करने पर डॉक्टरों से मेल मिलाप एवं हॉस्पिटल में आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाना
आदिवासी ओर स्लम एरिया में आम जन को जानकारी उपलब्ध करवाना की उनके बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजे ताकि बच्चो का भविष्य सुनहरा हो । इस बैठक ओर कार्यक्रम में गणेश गोयनका सुरत शहर अध्यक्ष (क्राइम विभाग) ,जरीवाला कल्पेश सुरत शहर सह- सचिव (क्राइम विभाग), पूजा सुगन्धी सुरत शहर रिपोर्टर(क्राइम विभाग),शर्मा विक्रम सुरत शहर सचिव (क्राइम विभाग), राजेंद्र लोहिया सुरत शहर उपाध्यक्ष (क्राइम विभाग) सारंगपानी जालन अध्यक्ष (सोशियल विभाग),महेश कजरिया सुरत शहर सलाहकार मनोनीत किया इसमे ओर भी पदाधिकारी मौजूद रहे ।