सहारनपुर ख़बर…..
ATS इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल को मिला शौर्य सम्मान, जनता के बीच सुपरकॉप के नाम से मशहूर…
*#एडीजी एटीएस ने इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल को बहादुरी और कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रतिष्ठित शौर्य सम्मान से नवाज़ा…
सहारनपुर:- 26 जनवरी 2023 को भारत ने हर्सोउल्लास व धूमधाम से अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाया, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के जांबाज एटीएस इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल को एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा द्वारा बहादुरी और कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रतिष्ठित शौर्य सम्मान से लखनऊ में सम्मानित किया गया, श्री सुधीर उज्ज्वल जनता के बीच सुपरकॉप के नाम से मशहूर है, एटीएस इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल को शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने पर उनके परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है, क्षेत्र के लोग सुधीर उज्ज्वल के घर पहुंच उनके परिजनों को बधाइयां दे रहे है, वर्तमान में श्री उज्ज्वल एटीएस में सहारनपुर, मुज्जफरनगर व शामली इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवा दे रहे है, बेहद विनम्र स्वभाव व मिलनसार प्रवृत्ति के एटीएस में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल को अदम्य साहस, सूझ बूझ व बेहतर कार्यशैली के लिये जाना जाता है, वहीं आम जनता में अपने कार्यों को लेकर पुरे प्रदेश में सुपरकॉप के नाम से भी मशूहर है, मजबूत हौसले और जज्बे से न सिर्फ अपराधी को घुटने टेकने पर मजबूर किया बल्कि लोगों के दिलों से उसका खौफ भी मिटा दिया, सहारनपुर के जिस भी पुलिस थाने में उनकी पोस्टिंग हुई लोग खुद को वही महफूज मानते है, कुछ ऐसे ही है इंस्पेक्टर सुधीर उज्ज्वल!! अपराधियों व गैर कानूनी कार्य करने वालों पर कहर बनकर टूटना अक्सर उनकी आदत में शुमार रहा है, उनके द्वारा पुलिस विभाग में रहते हुए दर्जनों इनकाउंटर सहित अवैध कार्यों व आंतकी गतिविधियों जैसे बड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए अपराधियों के मनोबल व कमर तोड़ने का काम किया और कई गिरोहबंद अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, पूर्व में भी उन्हें कई पुरुस्कारों से नवाजा जा चुका है और भी कई सम्मान भी मिल चुके है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-