देश-दुनिया
🕐वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांता क्लॉज बन बीमार बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। वह सांता की टोपी लगा, कंधे पर थैला लटकाए अचानक यहां के एक अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों को क्रिसमस से पहले उपहार दिए। उन्होंने करीब 90 मिनट बच्चों के बीच गुजारे और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बच्चे भी उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।
🕐लंदन: यूरोपीय यूनियन से अलग होने के बाद प्रतिभाशाली और श्रेष्ठ कर्मचारियों को आकर्षित करने की तैयारी ब्रिटेन ने अभी से शुरू कर दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे की सरकार ने ब्रेक्जिट के बाद वीजा और आव्रजन की अपनी रणनीति पर एक प्रस्ताव जारी किया है। इसमें उच्च कुशलता वाले विदेशी कर्मचारियों के लिए किसी तरह की शर्त नहीं रखी गई है। माना जा रहा है कि यूके के इस नए प्रस्ताव से भारतीय छात्रों और पेशेवरों को लाभ होगा। कांफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।
🕐वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीरिया से भी अमेरिका ने सैनिकों को वापस बुलाने का निर्णय कर लिया है।
🕐कैंब्रिज: एनालिटिका डाटा लीक मामले में फेसबुक को पहली बार अमेरिकी नियामकों से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। नौ महीने पहले एक व्हिसलब्लोअर ने इसका पर्दाफाश किया था कि फेसबुक ने गलत तरीके से बाहरी लोगों को लाखों यूजर की निजी जानकारी लेने की अनुमति दी थी। अब कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल ने फेसबुक के खिलाफ याचिका दायर की है।
🕐न्यूयॉर्क : टाइम पत्रिका ने 2018 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शीर्ष प्रभावशाली किशोर-किशोरियों की सूची जारी की है। इस सूची में तीन नाम भारतवंशियों के भी हैं, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। भारतीय मूल की ब्रिटिश छात्रा अमिका जॉर्ज का लक्ष्य है कि सरकारें ‘माहवारी गरीबी’ खत्म करें। वह चाहती हैं कि सरकार ऐसी स्त्रियों के लिए एक नीति बनाए जो माहवारी पैड खरीदने में असमर्थ हैं।
अपना भारत :-
🕐नई दिल्ली : 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने नाती-पोतों का हवाला देते हुए समर्पण करने के लिए 30 दिन की मोहलत देने की दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए सज्जन कुमार की सरेंडर के लिए एक महीने की मोहलत देने की मांग खारिज कर दी है। ऐसे में अब सज्जन को 31 दिसंबर तक कोर्ट में सरेंडर करना ही होगा।
🕐नई दिल्ली, जेएनएन। 21 दिसंबर यानी शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर के ज्यादातर सरकारी बैंक लगातार पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। इन पांच दिनों में दो दिन हड़ताल रहेगी। हालांकि इन पांच दिनों में एक दिन बैंक खुलेंगे, लेकिन कर्मचारियों की संख्या न के बराबर रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में बैंकों की हड़ताल की असर दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली के अलावा, एनसीआर के शहरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सरकारी बैंक बंद हैं। केंद्र सरकार द्वारा तीन बड़े सरकारी बैंकों का विलय करने का फैसला और बैंक कर्मियों के वेतनमान में केवल 8 फीसदी वृद्धि करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
🕐पटना: एनडीए में सीट बंटवारे पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। लोजपा ने जहां सात सीटोंं की मांग की थी, वहीं भाजपा ने उसे सात की बजाए छह सीटें देने की बात कही है। गुरुवार को लोजपा नेता रामविलास पासवान ने अपने बेटे और सांसद चिराग पासवान के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। लेकिन, सीट बंटवारे के मुद्दे पर दोनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया।
🕐लुधियाना: पंजाब में शीतलहर ने लोगों को ठिठुराना शुरू कर दिया है। राज्य में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। सुबह को कोहरा छाने से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें देर से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। राज्य में तापमान दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। राज्य में पांच शहरों का तापमान शिमला से भी नीचे पहुंच गया है। राज्य में सबसे अधिक ठंडा फिरोजपुर है।
🕐चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को तगड़ा झटका दिया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की रेत खनन नीति पर रोक लगा दी है। पंजाब में 27 दिसंबर को प्रस्तावित रेत और बजरी की खानों की नीलामी पर रोक लगाने के लगभग 24 घंटे बाद ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने यह कदम उठाया है। हाई कोर्ट ने वीरवार को पंजाब सरकार द्वारा लगभग दो महीने पहले अधिसूचित की गई पंजाब राज्य रेत और बजरी खनन नीति 2018 पर विराम लगा दिया।
🕐पिथौरागढ़: मुनस्यारी थाने को टॉप टेन में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में स्थान पाने के लिए कुछ मानक तय किए जाते है। जिसमे अपराध दर, अपराधों का निस्तारण, पुलिस की जनता के साथ सामंजस्य, जन सहभागिता, मामलों का त्वरित निस्तारण, मामलों का डिस्पोजल, कार्यरत अधिकारियों जवानों का लोक व्यवहार और किसी भी मामले में पुलिस कार्यवाही पर किसी पुलिस कर्मी पर कोई आरोप नहीं लगना आदि रहते है।
🕐रांची: लालू को एक ओर गुरुवार को आइआरसीटीसी मामले में जमानत मिलने से राहत मिली, लेकिन उनकी अनियमित धड़कन की शिकायत टेंशन को बढ़ाने का काम कर रही है। डॉ. डीके झा ने बताया है कि उनकी हृदय की धड़कन अनियमित हो चली है। उन्होंने बताया कि लालू 25 साल से शुगर और ब्लड प्रेशर के पेशेंट हैं। उनकी किडनी बैठ गई है। 50 फीसद ही काम कर रही है। डॉ. डीके झा के मुताबिक यह काफी खतरनाक और जानलेवा है।
🕐जम्मू: जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के पहले दिन वीरवार को राज्य प्रशासन ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) के 50 अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रशासन ने सुनीता आनंद को युवा सेवा एवं खेल विभाग का विशेष सचिव बनाया है। इसके अलावा अशोक कुमार को एडीसी ऊधमपुर, चौधरी रशीद को एडीसी राजौरी बनाया गया है। इसके आवा कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया।
🕐कोलकाता: राज्य सरकार की तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को भाजपा की ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ के नाम से प्रस्तावित तीन रथयात्रा के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी। वहीं, प्रशासन को यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया है.
🕐कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए सोने के 10 बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने का कुल वजन 1 किलो है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 32.05 लाख रुपये है। इस सिलसिले में गिरफ्तार तस्कर का नाम अब्दुल हाय मंडल (41) है। वह उत्तर 24 परगना के बागदा थाना अंतर्गत मधुपुर गांव का निवासी है।
🕐राउरकेला: सुंदरगढ़ जिले में एक बार फिर हाथी का आतंक देखा जा रहा है। जिसमें सुंदरगढ़ वन मंडल के उज्ज्वलपुर रेंज के जबलाडीही गांव में बीती रात हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार दिया। साथ ही पांच ग्रामीणों का मकान भी धराशाई कर दिया। यह हाथी छत्तीसगढ़ की ओर से आए झुंड ये बिछड़ने के बाद इस अंचल में उत्पात मचा रहा है।
🕐अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहा था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
🕐मुंबई: सोहराबुद्दीन शेख-तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में 13 साल बाद शुक्रवार को फैसला आने की संभावना है। वर्ष 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। सीबीआइ की विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है।
अपना प्रदेश उत्तर प्रदेश :-
🕐अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। जिसके लिए गांव में ही उनका हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड पर ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सीएम योगी बाजार शुकुल ब्लॉक के भटमऊ गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
🕐प्रयागराज: नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में 112 दिन अवकाश रहेगा। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महज 16 दिनों में ही खत्म होंगी। कालेजों में 237 दिन पढ़ाई कराने का दावा किया गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने माध्यमिक कालेजों की अवकाश तालिका जारी कर दी है।
🕐सुल्तानपुर: जिले स्थित मटका बाजार में स्कूल जाते समय दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया। फिरौती न मिलने की बात सामने आई तो बदमाशों ने मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसके बाद फावड़े से मारकर बोरे में बांध दिया। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चें की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा रेफर ले जाया गया है।
🕐लखनऊ: एसटीएफ ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलो चरस बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डेढ़ करोड़ के करीब है। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में गोंडा निवासी मंगरू कोरी, मानू राजपूत, श्याम मनोहर व तुलसी राम हैं। तस्करों के कब्जे से पांच हजार रुपये, छह सिमकार्ड व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
🕐वाराणसी: काशी में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रची गई थी। लंका थाना क्षेत्र में मलबे में मिले भारी संख्या में शिवलिंग को राजनीतिक रंग देकर शहर का माहौल खराब करने की तैयारी की गई थी। मामले की तह तक जाने के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने डीएम को मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के निर्देश के साथ ही एसएसपी को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
🕐वाराणसी: BHU IIT की छात्रा हुई जालसाजी का शिकार।मोबाइल के लिएअमेजन को भुगतान किया ₹42हजार। मिला ₹8 हजार का मोबाइल।लंका थाने मे छात्रा ने दर्ज कराया मुकदमा।
🕐वाराणसी: थाना आदमपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। बच्चो को चुराकर बेचने व उनसे भिक्षावृत्ति कराने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, इस गिरोह में सक्रिय महिला सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा, बहलाफुसला कर बच्चो को चुराती थी ये महिलाएं। काफी प्रयास के बाद एक बड़ी कामयाबी लगी पुलिस के हाथ।
🕐पिंडरा : आज दिनांक 21.12. 2018 को प्राथमिक विद्यालय मंगारी प्रथम में उपस्थित 127 बच्चों को रूबेला का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर एएनएम मिथिलेश सिंह एवं सुषमा प्रधानाध्यापक अजय राय सहित उषा देवी माया श्रीवास्तव प्रेमलता मिश्रा कृपाशंकर व ग्राम प्रधान नन्दलाल जायसवाल मौजूद रहें।
🕐इटावा: बड़ा हादसा टला, बच्चों को स्कूल ले जा रही रेडवुड पब्लिक स्कूल की बस खड्डे में पलटी, डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलटी स्कूली बस, बस में सवार 5 बच्चो को मामूली चोट लगी बस में 30 बच्चे थे मौजूद, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का मामला।
🕐चंदौली: यहाँ अलीनगर थाना क्षेत्र के संगति गांव के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया । जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | घटना की सुचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच और टैंकर में तोड़फोड़ करने के मुग़लसराय सकलडीहा मार्ग जाम कर दिया | मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे | घटना के लगभग दो घंटे बाद SDM मुग़लसराय मौके पर पहुंचे और घटना में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया | तब कही जाकर जाम समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
🕐गोरखपुर : क्राइम ब्रांच की गोली से घायल हुआ बदमाश। मेडिकल कॉलेज रेफर। शाहपुर थाने का 10000 हज़ार का इनामी है मोइनुद्दीन। यह जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण सिंह ने दी है। विजय द्विवेदी SOG टीम से घायल।
🕐गोरखपुर: बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस की यात्रा गुरुवार को बेहद खतरनाक रही। सिवान से बेतालपुर तक के सफर के दौरान चार बार कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही कि यह हादसा ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के साथ ही हुए, वरना बड़ा हादसा हो जाता। ट्रेन को किसी तरह गोरखपुर स्टेशन तक लाया गया और उसके बाद बोगियों को बदलकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस बीच यात्री सुरक्षा को लेकर दहशत में रहे।
खबरों के लिए लॉग ऑन करें





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-