मिशन रोटी यात्रा
प्रिय बहनों व भाईयो,
आज दिनांक 06/05/2022 को मिशन रोटी यात्रा वी ए सी सी संगठन के सदस्यों द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से राणा पार्क सिरासपुर दिल्ली स्थित ‘भोजन प्रसादम से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए लगातार नियमित रूप से “भोजन वितरण कार्य ” सुचारु रुप से जारी हैं।
इसके अलावा मिशन रोटी यात्रा की ओर से क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी भोजन निःशुल्क उपलब्ध हैं, जो अकेले रहते हैं या जिनके बच्चे कहीं बाहर रहते हैं या भोजन बनाने में असमर्थ हैं।
#रोजाना भोजन वितरण का समय#
दोपहर : 02 बाजे से
दिल्ली -110042
यदि आपकी निगाह में क्षेत्र का कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार हैं जिनके पास किसी भी कारण से दो वक्त का भोजन उपलब्ध नहीं हैं तो कृपया उन्हें हेल्पलाइन नंबर 9958204300 के बारे में सूचित करने की कृपा करे।
धन्यवाद,
निवेदक :
मुकेश कुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक
वॉयस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन ट्रस्ट
आगर आप भी वी ए सी सी संगठन के मिशन में शामिल होना चाहते हैं तो कॉल कर सकते हैं
मिशन रोटी यात्रा
हेल्पलाइन नंबर
9958204300,8920742686
More Stories
कुतुब मीनार परिसर में पूजा की अनुमति वाली याचिका पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में ASI का जवाब-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा के निमंत्रण पर जापान दौरे के लिए रवाना हुए-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया थामस कप और उबर कप के बैडमिंटन खिलाडियों से संवाद-