*प्रेस नोट थाना खजनी जनपद गोरखपुर दिनांक 27.11.2022*
*85 लीटर अवैध कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अजय कुमार यादव व मय फोर्स द्वारा 85 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त *1-* दिनेश मांझी पुत्र स्व0 रामलखन मांझी निवासी माया विगहा थाना कादीरगंज जिला नवादा, बिहार *2-* मोहन साहू पुत्र रोपन साहू निवासी बंजरहा किस्को थाना लोहर दग्गा जिला लोहर दग्गा, झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया व 200 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 376/2022 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 377/2022 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1- दिनेश मांझी पुत्र स्व0 रामलखन मांझी निवासी माया विगहा थाना कादीरगंज जिला नवादा, बिहार*
मु0अ0सं0 376/2022 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम थाना खजनी जनपद गोरखपुर
*2- मोहन साहू पुत्र रोपन साहू निवासी बंजरहा किस्को थाना लोहर दग्गा जिला लोहर दग्गा, झारखण्ड*
मु0अ0सं0 377/2022 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम थाना खजनी जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
85 ली अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1- उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना खजनी जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ला थाना खजनी जनपद गोरखपुर
3- का0 रामबाबू थाना खजनी जनपद गोरखपुर
4- का0 विक्की गुप्ता थाना खजनी जनपद गोरखपुर
5- का रोहित मिश्रा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
6- का0 दीपक गौड़ थाना खजनी जनपद गोरखपुर
7- म0का0 रोली ओझा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-