January 30, 2026

58 वर्षीय व्यक्ति को कैन्टीनर ने रौंदा – नूर मोहम्मद खान

Spread the love

प्रयागराज – थाना कोखराज क्षेत्र के मलाक भयाल में ग्राम काकोढा निवासी भिल्ला सरोज पुत्र स्वा अधारी सरोज58 वर्ष को एक कंटेनर ने रौंद दिया जिससे उसका एक पैर कट कर अगल हो गया।108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया जबकि भाग रहे कंटेनर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया । न्यूज FTR