*48 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार*
नैनी प्रयागराज।नैनी की पुलिस ने 48 पुड़िया स्मैक (19 ग्राम) के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार हुए युवको से स्मैक के बारे में सघन पूछताछ की और सम्बन्धित मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें जेल के लिए रवाना किया।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर दीपक भुकर व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी अरैल परमानंद दरोगा मनोज कुमार सिंह द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर थाना क्षेत्र काशीराम कालोनी लोकपुर नहर के पास से 48 पुड़िया (कुल वजन 19.00 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ दो शातिर युवक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार होने वाले आरोपी मोहम्मद सैफ पुत्र मसूक अहमद निवासी चकदाऊद नगर थाना नैनी प्रयागराज व 2.मोनू यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी चकदाऊद नगर थाना नैनी प्रयागराज के है। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में नैनी की पुलिस ने उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 68/2023 धारा 8/21 NDPS Act. पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही पूरा किया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-