Spread the love
लखनऊ : ACS होम अवनीश अवस्थी के निर्देशानुसर यूपी STF को मिली बड़ी सफलता उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग प्राधिकरण के 125 करोड़ के बैंक ड्राफ्ट को अवैध रूप से प्राप्त कर एवं उत्तर प्रदेश राजमार्ग प्राधिकरण तथा बैंक कर्मियों की मिलीभगत से UPSHA के वित्त नियंत्रक का फर्जी अथॉरिटी लेटर एवं आईडी कार्ड बनाकर दिल्ली में खाता खुलवा कर उपयोग धनराशि को फर्जी खाते में प्राप्त करने का प्रयास करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों को महानगर के पास फ़ातिमा क्रॉसिंग से दबोचा गया.।
More Stories
आज जाएगी राम मंदिर निर्माण के लिए रकम- अजय मिश्रा
सहारा टावर के पास कपड़े की दुकान में लगी आग- अजय मिश्रा
CBI ने बैंक फ्रॉड केस में अपने ही हेडक्वार्टर में की तलाशी, 2 DSP समेत कई अफसर रडार पर- अजय मिश्रा