April 19, 2024

24 घंटे में मिले कोरोना के 19556 हजार नए मरीज, 301 मौतें, अब तक 97 लाख से ज्यादा रिकवरी

Spread the love

देश में अब तक 1 करोड़ 75 हजार 116 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 19 हजार 556 नए मरीज मिले. इस दौरान 30 हजार 376 लोगों की रिकवरी हुई, जबकि 301 लोगों ने जान गंवाई. कोरोना से अब तक 1 लाख 46 हजार 111 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 96 लाख 36 हजार 487 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अब 2 लाख 92 हजार 518 एक्टिव केस हैं.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

 

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>राजधानी दिल्ली में सोमवार को 803 नए मामले सामने आए. 1669 लोग रिकवर हुए और 27 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 17 हजार 808 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9255 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 98 हजार 249 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10 हजार 304 हो गई है.

देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.

>>पिछले 24 घंटे के अंदर गुजरात में 960 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1268 लोग रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 36 हजार 259 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 11 हजार 525 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 20 हजार 493 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4241 हो गई है.

>>महाराष्ट्र में सोमवार को 2834 कोरोना संक्रमित मिले. 6053 लोग रिकवर हुए और 55 की मौत हो गई. अब तक 18 लाख 99 हजार 352 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 59 हजार 469 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 89 हजार 958 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 48 हजार 801 हो गई है.

>>मध्य प्रदेश में सोमवार को 1035 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 1290 लोग रिकवर हुए और 9 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 32 हजार 319 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 17 हजार 775 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 54 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से अब तक 3490 लोगों की मौत हो चुकी है.

कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट?
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 3 फीसदी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है.

कोरोना के एक्टिव केस में भारत का स्थान नौवां है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
पूरी दुनिया में कोरोना का रूप घातक होते जा रहा है. अब तक कोरोना के 7 करोड़ 74 लाख 21 हजार 359 केस हो चुके हैं. अच्छी बात ये है कि 5 करोड़ 43 लाख 27 हजार 483 लोग ठीक हो चुके हैं. 2 करोड़ 14 लाख 90 हजार 898 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 17 लाख के पार हो गया है. अब तक 17 लाख 3 हजार 574 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, यूके, इटली जैसे देशों में हुई हैं.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस में म्यूटेशन (कोरोनावायरस का नया वैरिएंट) की बात सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अब तक 25 देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी हैं. सऊदी अरब ने इससे भी बड़ा फैसला लेते हुए एक हफ्ते के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया. इस बीच, ब्रिटेन से निकलने के लिए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है.