कौड़िहार के 16 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस दी गई है। खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने स्कूल बंद न होने पर प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
जिन स्कूलों को नोटिस दी गई है उनमें सेकेंडरी स्कूल मेंडारा, माताबदल जूनियर हाईस्कूल पूरे घासी, रामा शिक्षण संस्थान भीटी आनापुर, स्वामी रामहर्ष जूनियर हाईस्कूल पारसपुर, आरएन पब्लिक स्कूल पारठपुर, एबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबरा, प्रांजल पब्लिक स्कूल कसारी, सत्यम शिवम शुभम इंटर कॉलेज टिकरी, केएस मेमोरियल दासापुर, एसपी पब्लिक स्कूल मूसेपुर, जीडी पब्लिक स्कूल रामपुर, बीएस इंटर कॉलेज अठरामपुर, रामसूरत राजकली रसूलपुर, आलिम मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर, श्यामा विद्या मंदिर रसूलपुर और श्री महादेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-