January 19, 2025

150 लीटर अप मिश्रित अवैध कच्ची शराब व 3.500 किलोग्राम नौसादर व 02 किलोग्राम यूरिया के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेसनोट थाना राजघाट गोरखपुर दिनांक 19-05-2022*

 

*150 लीटर अप मिश्रित अवैध कच्ची शराब व 3.500 किलोग्राम नौसादर व 02 किलोग्राम यूरिया के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी राजघाट संजय कुमार मिश्रा जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 19 मई 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र द्वारा 150 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब व 02 किलोग्राम यूरिया एवं 3.500 किलोग्राम नौसादर के साथ अभियुक्त 1-बिरजू पुत्र स्व.श्रीधारी निवासी तुर्कमानपुर हरिजन बस्ती थाना राजघाट गोरखपुर व 2-जुगुरा देवी पत्नी स्व.टनटी निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट गोरखपुर को अमरूद मंडी चकरा अव्वल से समय करीब 09:05 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 129/2022 धारा 272 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का नाम व पता-*

1-बिरजू पुत्र स्व.श्रीधारी निवासी तुर्कमानपुर हरिजन बस्ती थाना राजघाट गोरखपुर व

2-जुगुरा देवी पत्नी स्व.टनटी निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट गोरखपुर

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 129/2022 धारा 272 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*

अमरूद मंडी चकरा अव्वल समय:-09:05 बजे

 

*अभियुक्ता जुगुरा देवी उपरोक्त का अपराधिक इतिहास:-*

1-मु.अ. सं.169/2011 धारा 60(2),63 आबकारी अधिनियमथाना राजघाट गोरखपुर।

2-मु.अ. सं.19/2012 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट गोरखपुर।

 

*बरामदगी:-*

150 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब 3.500 किलोग्राम नौसादर 02 किलोग्राम यूरिया

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*

1-उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र

2-कांस्टेबल देवेंद्र कुमार

3- कॉन्स्टेबल रवि कुमार

4-महिला कांस्टेबल अन्नू सिंह थाना राजघाट गोरखपुर।