March 14, 2025

147 लीटर शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*147 लीटर शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 147 लीटर अवैध शराब मय उपकरण बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना करारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आरिफ पुत्र चुन्नू निवासी रहिमपुर मौलानी थाना करारी को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

 

इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त फूलमती पत्नी स्व0 राजकुमार निवासी समसाबाद थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

 

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी रामधीन का पुरवा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब व पंचू कोरी पुत्र दुजे कोरी निवासी गढ़ी बाजार मजरा रक्सौली थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

 

इसी प्रकार थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रनिया देवी पत्नी कल्लू पासी निवासी उमरावा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

 

इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार पासी पुत्र शिवदास पासी निवासी वार्ड नं0 06 अझुवा थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 100 लीटर अवैध शराब बरामद होने और अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।