October 14, 2024

बडागाँव थानाक्षेत्र के मुकदमा दर्ज

Spread the love

बड़ागाँव वाराणसी 6 अप्रैल – – बडागाँव थानाक्षेत्र के शेरवानी पुर गांव में घर के बाहर बैठे दो भाइयों को उसी गांव के निवासी एक मनबढ़ युवक गाली गलौज देने लगा जिसका विरोध करने पर मनबढ़ ने दोनों भाइयों को मारपीट कर दरवाजे पर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस हमलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी वंशराज मिश्रा ने स्थानीय थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे दोनों पोते अभय मिश्रा एवं संजय मिश्रा दोपहर बाद अपने घर के बाहर बैठे थे उसी समय गांव का ही कैलाश यादव नामक व्यक्ति दोनों को गाली गलौज देने लगा जिसका विरोध करने पर मनबढ़ ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दरवाजे पर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

घर के बाहर खड़ी मालवाहक चोरी
बड़ागाँव वाराणसी 6 अप्रैल – – थानाक्षेत्र के बाबतपुर चौराहे के समीप लबे रोड घर के बाहर खड़ी बोलेरो मालवाहक चार पहिया गाड़ी को चोरों ने उड़ा दिया।बडागाँव पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
बाबतपुर (सिसवां) गांव के निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता नित्य की भांति अपने UP 65 DT 2758 नंबर की मालवाहक को 4/5 की रात में घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा कर मकान के अंदर सोने चले भोर में उठने के बाद घर से बाहर निकलने पर पाया की गाड़ी गायब हो गई थी काफी खोजबीन के बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दिया।