February 13, 2025

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रयागराज दूसरा सबसे साफ शहर-

Spread the love

प्रयागराज

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रयागराज दूसरा सबसे साफ शहर।

 

स्वच्छता के नये कीर्तिमान स्थापित करता प्रयागराज।

 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2022 सम्मान समारोह में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री Bhupender Yadav BJP जी द्वारा मिलियन प्लस शहरों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ गुणवत्ता युक्त वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए #प्रयागराज को #राष्ट्रीय_शुद्ध_वायु_शहरों की श्रेणी में #दूसरा_स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया।

आज दुनिया जहाँ प्रदूषण के प्रकोप से बचने के लिए रोज नए जतन और उपाय ढूंढ रही है, वहीं #नगर_निगम_प्रयागराज आधुनिक पद्धतियों से वृक्षारोपण कर समूचे देश के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहा है। एक तरफ जहाँ मिलियन प्लस सिटीज़ की #स्वच्छता_श्रेणी में पूरे देश में स्वच्छता की एक उम्दा नज़ीर पेश करते हुए प्रयागराज #16वें स्थान पर है तो वहीं #गार्बेज_फ्री_सिटीज़ के श्रेणी में कूड़ों के समुचित निस्तारण करने में #पहले_स्थान पर काबिज़ है।