March 20, 2025

1.37 करोड़ लेकर कर्मचारी के फरार होने का मामला-

Spread the love

1.37 करोड़ लेकर कर्मचारी के फरार होने का मामला, पुलिस ने नेपाल बॉर्डर तक भेजा आरोपी विवेक का फोटो, सोशल मीडिया के जरिए भी युवक की तलाश जारी, कई प्रदेशों के होटल एसोसिएशन को भेजा गया फोटो, कई परिचितों को हिरासत में लेकर हो रही पूछा। कैश कलेक्शन कंपनी ब्रिक्स का कर्मचारी है विवेक, बैंक ऑफ बड़ौदा से कैश लेकर हुआ था फरार, रकाबगंज थाना क्षेत्र का मामला।