February 12, 2025

03 साल बीतने के बाद भी टोटो चालक हत्याकांड का नहीं हुआ ख़ुलासा-

Spread the love

चंदौली-

– 03 साल बीतने के बाद भी टोटो चालक हत्याकांड का नहीं हुआ ख़ुलासा….

– जिले के तेज-तर्रार पुलिसकर्मी और जुगाड़ डॉट कॉम के सहारे क्राइम ब्रांच व थाने के निरीक्षक हुए फ़ेल

– टोटो चालक हत्याकांड के बाद जिले के दो कप्तान व 04 तेज तर्रार थाने के इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

– बीते वर्ष 2020 में अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई थी टोटो चालक की हत्या

– चंदौली जिले के टॉप-टेन थानों के लिस्ट में आता हैं अलीनगर का यह थाना

– गौ-तस्करी और शराब तस्करी में हमेशा अव्वल रहने वाला यह थाना क्षेत्र आजकल हुआ बीमार

– सर्विलांस और टेक्निकल पर काम करने वाले इंस्पेक्टर जिले में हो रहे फेल

– टूटते मुखबिर के कारण जिले के हाईवे थानों पर बैठे इंस्पेक्टर सिर्फ गांजा,चिलम और चोर पकड़ बॉस से लूट रहें वाह-वाही।