March 29, 2024

हरहुआ ब्लाक में 27415 बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली- सर्वेश कुमार यादव

Spread the love

*हरहुआ ब्लाक में 27415 बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली।*

हरहुआ ब्लाक मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें आशाओं द्वारा घर-घर जाकर एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। प्रभारी डॉ आर के सिंह द्वारा बताया गया अब तक 27415 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली आशाओं द्वारा खिलाया जा चुका है। यदि किसी बच्चे को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है जैसे चक्कर या उल्टी तो रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित किया जाता है जो बच्चो को उचित चिकित्सा उपचार दिया जाता है। 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चे को आधी गोली और 3 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चे को एक गोली दिया जा रहा है। 203 टीमें इस कार्य मे लगाई गई है।