March 29, 2024

*स्वामी विवेकानंदजी की स्मृति में नवनिर्मित होगा गोपाल लाल विला,बदला जाएगा अर्दली बाज़ार का नाम***

Spread the love

कृष्ण मोहन उर्फ बग्गा

****************

वाराणसी।राष्ट्रवादी चेतना के महान प्रतीक पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के प्रति पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए शहर उत्तरी के माननीय विधायक श्री रविन्द्र जायसवाल जी आज पुनः नगर आयुक्त श्री बंसल जी को ले कर अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे।आज दूसरे दिन लगातार अपने विधायक को वहां देखकर स्थानीय लोग हर्षित थे।नगर आयुक्त श्री बंसल जी,विधायक जी के साथ गोपाल लाल विला में गए और विधायक जी की इच्छा के अनुसार जल्द ही इस पुरातन और एैतिहासिक परिसर का नवनिर्माण करवाने की बात कही।माननीय विधायक ने क्षेत्रीय हमसब लोगों से कहा की स्वामी जी की भव्य जयंती यहां मनाइए जिसके लिए मैं विशेष रूप से दिल्ली से वापस आ कर उपस्थित रहूंगा,साथ ही परिसर में हो रहे एक निर्माण को रुकवाकर वहां योजनाबद्ध तरीके से मल्टी स्टोरी पार्किंग और मॉडल थाना की रूपरेखा तैयार करवाने के साथ ही अर्दली बाज़ार का नाम बदलकर विवेकानंद जी के नाम पर इस बाज़ार को करवाने के प्रस्ताव के तैयारी की बात कही व परिसर में चल रहे प्रार्थमिक विद्यालय को और व्यवस्थित करवाने का निर्णय किया।आज के निरीक्षण में मनोज दुबे,राजकुमार आहूजा,विपुल कुमार पाठक,विनोद पांडेय,अरविंद सिंह,अनिल गुप्ता,राकेश गुप्ता,रोहित मौर्य,नित्यानंद राय,सहर्ष सिंह,दीपक सिन्हा,जगदीश त्रिपाठी,रामजी चौधरी,अभिषेक श्रीवास्तव,प्रशांत श्रीवास्तव,,नीरज सिंह,आकाश श्रीवास्तव,अरविंद जायसवाल,सरिता सिंह सहित कई लोग थे।

www.mvdindianews.in