March 29, 2024

संस्कारो के साथ हरहुआ ब्लाक को आदर्श बनाने का कार्य शिक्षक करें- सर्वेश कुमार यादव

Spread the love

*संस्कारो के साथ हरहुआ ब्लाक को आदर्श बनाने का कार्य शिक्षक करें।*।

*************************

*हरहुआ।* शिक्षा में भारतीय संस्कृति व संस्कार का समावेश हमारी प्राथमिकता है जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार डालकर उन्हें सजग बनाये।शिक्षक संस्कारों के बल पर हरहुआ ब्लाक को आदर्श बनाये। उक्त बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र- बेलवरिया, हरहुआ में शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों की शैक्षिकसंगोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने व्यक्त की। इस अवसर पर सभी एआरपी, शिक्षक संकुल और प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ बृजेश श्रीवास्तव ने बुके भेंटकर स्वागत करते हुए बताया कि हरहुआ विकास क्षेत्र के 40 विद्यालयों में 14 पैरामीटर से संतृप्त हो गए हैं। ब्लाक में 107 प्राथमिक व 20 जूनियर स्कूल है। सभी स्कूल के भवन , बिजली ,पेयजल ,प्रकाश जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं सुलभ हो चुकी है। मॉडल स्कूल दांदूपुर एक उदाहरण बन चुका है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार ज्ञापित किया। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार के साथ आदर्श बनाने का संकल्प लिया।ईआरपी आसुतोष पांडेय ने संचालन की।