April 16, 2024

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Spread the love

वाराणसी 26 जनवरी जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में देश का 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार को भदैनी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली पर मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र जागृति क्लासेस के निदेशक विजय दत्त तिवारी एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने संयुक्तरूप से झंडारोहण करके किया । इसके पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही आज हम आजाद हैं वह नहीं होते तो हमें आजादी इतनी जल्दी नहीं मिलती जागृति क्लासेस के निदेशक विजय दत्त तिवारी ने कहा कि लंबी लड़ाई और हजारों बलिदानों के बाद हमें ये अवसर मिला है कि आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं हमें आज संकल्प लेना होगा कि कठिन संघर्ष और बलिदान के बाद मिली देश की आजादी को हम जात-पात ऊंच-नीच में नहीं बटने देंगे और देश के विकास के लिए काम करेंगे। जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली पर देश का 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाते हुए बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि महारानी लक्ष्मीबाई ने ही सर्वप्रथम अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर देश की आज़ादी की नींव डाली थी उसके बाद ही अपना देश आजाद हुआ । इस अवसर पर नंदलाल बाजोरिया संस्कृत महाविद्यालय के छात्र उदित नारायण मिश्र ने कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर वाराणसी के युवा योगी विनय कुमार मिश्र ने भी गणतंत्र दिवस समारोह के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया संचालन एवं संयोजन जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने किया । इस अवसर पर सत्यम झा आशुतोष पांडे उदित नारायण मिश्रा नीतीश कुमार मुरारी कुमार द्विवेदी हरीनाथ गौर नर्मदा गौड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।