April 25, 2024

लश्कर के एक कमांडर के सम्पर्क में भी था मुर्तजा–सूत्र

Spread the love

गोरखपुर मामला

 

लश्कर के एक कमांडर के सम्पर्क में भी था मुर्तजा–सूत्र

 

 

नेपाल एजुकेशनल सोसायटी में जाता था प्रशिक्षण लेने –सूत्र

 

फिदायीन हमले के लिए सीख रहा बम बनाने की विधियां–सूत्र

 

केमिकल इंजीनियरिंग का छात्र रहने की वजह से दी जा रही विशेष ट्रेनिंग-सूत्र

 

गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तजा लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल कमांडर उमर शम्स उर्फ मदनी के संपर्क में था-सूत्र

 

नेपाल एजुकेशनल सोसायटी से उसके तार जुड़े थे-सूत्र

 

 

मूल रूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला मदनी कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल का कमांडर है

 

कई आतंकी गतिविधियों में नाम सामने आने के बाद मदनी ने नेपाल को ठिकाना बना लिया था यहाँ वो नेपाल एजुकेशनल सोसायटी नाम की संस्था चलाता है-सूत्र

 

इसकी आड़ में उसमे अपनी छवि शिक्षक मौलवी की बना रखी है-सूत्र

 

मदनी के निशाने पर यूपी हर वक़्त रहता है

 

 

 

मदनी का नेटवर्क पूरे नेपाल में फैला हुआ है लेकिन उसके ज्यादातर प्रशिक्षण केंद्र यूपी की सीमा के आसपास संचालित होते हैं-सूत्र

 

इसके मुख्य रूप से कपिलवस्तु है जहाँ से मदनी अपना नेटवर्क ऑपरेट करता है-सूत्र

 

मुर्तजा मुंबई से लौटने के बाद अक्सर यहाँ जाता था-सूत्र

 

माना जा रहा है कि वो यहाँ बम बनाने की आधुनिक विधियां सीख रहा था-सूत्र

 

 

अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण के पक्ष में कोर्ट के फैसले के बाद से ही यूपी में बड़े हमले की साजिश रची जा रही है-सूत्र

 

इसका खुलासा तब हुआ जब कानपुर में दुनिया के दस खूंखार आतंकियों में से एक जलीस अंसारी उर्फ डॉ बम को पकड़ा गया था

 

पेरोल तोड़कर भागे डॉ बम ने ही मदनी के ठिकाने का खुलासा करते हुए बताया था कि नागरिकता संशोधन कानून और राम मंदिर निर्माण को लेकर भारी विरोध है

 

इसलिए यूपी में हमलों के लिए फिदायीन तैयार करने के लिए पेरोल तोड़कर भागा है

 

मुर्तजा के पकड़े जाने के बाद ATS डॉ बम के बयानों को फिर से खंगाल रही है-सूत्र