रत्नागिरी तेलीआली में मोफत रक्त तपासणी शिविर संपन्न – विजय परमार
आरोग्य दिन निर्मित आमजन ओर जरूरत मंदों के लिए मोफत रक्त तपासणी आरोग्य शिविर रखा गया ।
यह शिविर सौ वर्षा ताई ढेकणे शिम्पी एवं यश श्री महिला बचत गट के नेतृत्व में महिलाओं के लिए मोफत रक्त तपासणी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की रक्त में तपासणी की गई।
जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने
शिविर का लाभ लिया यह शिविर वर्षा ताई परशुराम ढेकणे शिम्पी रत्नागिरी के समाज सेविका के निवास स्थान तेली आली में रखा गया।
शिविर सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक चला । जिसमे श्री नामदेव छीपा समाज के छगन बी. छीपा समाज सेवी ओर अशोक सोलंकी, बंसीलाल गहलोत,मुकेश परिहार,भरत परिहार, ओर माता बहने गीता चौहान, सीमा सोलंकी , रेखा परिहार,पंकु गहलोत,उर्मिला चौहान, दीपू चौहान, भी उपस्थित रहे ।
जिसमें महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया ।





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-