April 18, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों के साथ बैठक

Spread the love

लखनऊ :-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों के साथ बैठक शुरू

मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास पर हो रही है बैठक दोनों डिप्टी सीएम और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद- लखनऊ से बाहर कई मंत्रियों से वीसी के जरिए कर सकते हैं बात- प्रदेश की मौजूदा हालात पर चर्चा- कोरोना जंग में कुछ अहम फैसलों पर बन सकती है सहमति-

लॉक डाउन के बाद यह बड़ी बैठक हमने की-सीएम योगी

मौजूद 19 मंत्रियों के साथ हमने चर्चा की-सीएम योगी

लॉक डाउन लॉक डाउन के बाद क्या स्थिति होगी उस पर हमने चर्चा की-सीएम योगी

भारत सरकार की गाइडलाइन होगी लाक डाउन के लिए उसका पालन करेंगे-सीएम योगी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की-सीएम योगी

यूपी के 2 करोड़ 34 लाख किसान लाभान्वित हुए-सीएम योगी

कोरोना के उपचार में जो कर्मी काम कर रहे हैं उनका 50 लाख का बिना बीमा कवर भी है-सीएम योगी

केंद्र सरकार की योजना में छूटे कर्मियों को हमने शामिल किया-सीएम योगी

पुलिस सफाई कर्मी आदि को हमने बीमा योजना में शामिल किया-सीएम योगी

15 कैटेगरी के 15 लाख लोगों को 1000 भत्ता हमने दिया-सीएम योगी

प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों को हमने शामिल किया-सीएम योगी

कल मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने चर्चा की थी-सीएम योगी

पीएम मोदी ने कहा जान है तो जहान है-सीएम योगी

पीएम मोदी ने कहा जान भी बचाएंगे जहान भी बचाएंगे-सीएम योगी

कहीं कोई समस्या ना है उसको लेकर भी हम काम कर रहे हैं-सीएम योगी

15 के बाद के कार्यक्रम को लेकर हमने कमेटियां गठित की हैं-सीएम योगी

कुछ इमरजेंसी सेवाओं को कैसे शुरू किया जा सकता है इसकी व्यवस्था बनाई है-सीएम योगी

एक कमेटी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अध्यक्षता में बनी है-सीएम योगी

प्रदेश में निर्माण कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए उसके लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य की कमेटी काम करेगी-सीएम योगी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनी है-सीएम योगी

स्कूल कॉलेजों को खोले बिना ऑनलाइन पाठ्यक्रम को लेकर डॉ दिनेश शर्मा की कमेटी देखेगी-सीएम योगी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में कमेटी रेवेन्यू के फ्लो को देखेगी-सीएम योगी

औद्योगिक विकास और एमएसएमई मिलकर कमेटी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी-सीएम योगी
Vineet SharpMedia
किसानों की समस्या से जुड़ी हुई बातों के लिए कृषि मंत्री की कमेटी देखेगी-सीएम योगी

इमरजेंसी, मेडिकल सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री की कमेटी देखेगी-सीएम योगी

डॉक्टर, पैरामेडिकल को सुरक्षित करने आदि चीजों को कमेटी देखेगी-सीएम योगी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद आज अपनी कोर टीम के साथ बैठक में विचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।