April 20, 2024

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 द्वारा मनरेगा का वार्षिक लक्ष्य 06 माह में पूर्ण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया- अजय मिश्रा  

Spread the love

वर्ष 2020-21 में मनरेगा के माध्यम से 26 करोड़ मानव दिवस सृजन के

वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष अब तक प्रदेश में 26.14 करोड़ मानव दिवस सृजित

 

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 द्वारा मनरेगा का वार्षिक लक्ष्य

06 माह में पूर्ण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया

 

कोरोना काल खण्ड में ग्रामीण इलाकों में रोजगार के व्यापक

अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मनरेगा

के कार्यों को प्राथमिकता पर संचालित कराया: मुख्यमंत्री

 

वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रारम्भ होने के साथ ही, माह अप्रैल में मनरेगा

के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न कार्य प्रारम्भ किए गए

 

लखनऊ: 19 अक्टूबर, 2020

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश द्वारा मनरेगा का वार्षिक लक्ष्य 06 माह में पूर्ण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में ग्रामीण इलाकों में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता पर संचालित कराया। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रारम्भ होने के साथ ही, माह अप्रैल में मनरेगा के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न कार्य प्रारम्भ किए गए थे।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा योजना का सुनियोजित संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में अन्य कार्यों के साथ-साथ नदियों के पुनरुद्धार, तालाबों के निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्य भी बड़े पैमाने पर कराये गये। इन गतिविधियों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों तथा प्रदेश वापस आए श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के माध्यम से 26 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य की 06 माह में ही पूर्ति करते हुए प्रदेश में अब तक मनरेगा के अन्तर्गत 26.14 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं।

——–