April 18, 2024

बांध की जर्जरता एवं घातक समस्याओं को एसडीएम एवं बीडियो को सौंपा गया ज्ञापन!

Spread the love

आजमनगर दमदमा बांध की जर्जरता एवं घातक समस्याओं ज्ञापन!को लेकर बारसोई एसडीएम एवं बीडियो को सौंपा गया

कटिहार, आजमनगर, अहमद हुसैन कासमी, 22-07-20.
बिहार प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जो कई सारी समस्याओं से जूझता रहता है यहां पर रोजगार एवं इंडस्ट्रीज की बहुत ही कमी है यहां की जनता रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेशों का रुख करते हैं और अपने एवं अपने परिवार के पालन पोषण भोजन की व्यवस्था करते है सुशासन बाबू माननीय नीतीश कुमार ने इलेक्शन कैंपेन मैं जो वादे किए थे कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिया जाएगा उसके लिए प्रयास किया जाएगा यहां पर इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाएगा यहां के लोगों को अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह सारे वादे धोखे साबित हुवे ना बिहार की सड़कें गलियां नालिया दुरुस्त हुई नहीं रोजगार का अवसर प्रारंभ हुआ बल्कि आए दिन बेरोजगारी एवं भुखमरी ने अपनी राह तेज की कटिहार जिला अंतर्गत आजमनगर प्रखंड का मुख्य सड़क आजमनगर से दमदमा बांध तक बहुत ही जर्जर स्थिति में है लोगों के लिए यह रास्ता घातक एवं जानलेवा साबित हो रहा है आए दिन कोई न कोई घटना ग्रस्त हो रहे हैं कई बार प्रशासन को सूचित भी किया गया है परंतु किसी ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया तत्कालीन स्थिति में अधिक वर्षा के कारण पश्चिमी क्षेत्र से मिट्टी के बहाव के कारण सड़क पर चलना असंभव सा हो गया है जिसके कारण कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने बारसोई एसडीएम आजमनगर वीडियो एवं जल विभाग परिवहन मंत्रालय मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम देकर मांग की है के जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए वरना यहां की जनता आंदोलन पर उतारू होगी! इस अवसर पर कंचन दास एवं अहरार आलम पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे |