April 19, 2024

परीक्षा में लापरवाही की जद में, फैल सकता है संक्रमण

Spread the love
वाराणसी में आयोजित होने वाली यह परीक्षा लापरवाही की जद में, फैल सकता है संक्रमण

दरअसल संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा वाराणसी में आयोजित कराई जा रही है। दो पालियों में परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया था कि केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को बिना मास्क, सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही जिनका टेंपरेचर लेवल हाई है उन्हें आइसोलेशन कक्ष में परीक्षा दिलवाई जाएगी, लेकिन इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। केंद्र व्यवस्थापक स्थिति को संभालने में नाकाम रहे। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच यह लापरवाही मुसीबत का सबब भी बन सकती है।

प्रथम पाली में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी, तो वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। वहीं केंद्र व्यवस्थापक को यह निर्देश भी जारी हुआ था कि कक्ष को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाया जाएगा और उसके बाद परीक्षार्थी वह परीक्षा देंगे। लेकिन केंद्रों पर उमड़ी भीड़ को देखकर यही लग रहा था कि परीक्षा कक्ष को भले ही सैनिटाइज करवा दिया जाए, लेकिन संक्रमण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ता देख कई लोगों को अपनी आगोश में ले सकता है।