April 19, 2024

जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी…..

Spread the love

वाराणसी 19 नवम्बर, 2018: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण कार्य के संबंध में नान इण्टरलाक कार्य के कारण ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा जो निम्नवत् है:-

गाड़ियों का निरस्तीकरण-

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

– 20 से 24 नवम्बर, 2018 तक लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55163 शाहगंज-औंड़िहार सवारी गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55164 औंड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयाग डेमू गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75116 प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

– 21 एवं 23 नवम्बर, 2018 को 12538 मंडुवाडीह-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस।

– 22 नवम्बर, 2018 को 12537 मुज्जफरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस।

गाड़ियों का नियंत्रण-

– 20 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– 21 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– 20 नवम्बर, 2018 को 15018 गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सपे्रस सारनाथ स्टेशन पर 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– 23 नवम्बर, 2018 को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सपे्रस मंडुवाडीह स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग-

– 20 से 22 नवम्बर, 2018 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।

– 23 नवम्बर, 2018 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।

मार्ग परिवर्तन-

– 20 नवम्बर, 2018 को शालीमार से प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

– 21 नवम्बर, 2018 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

– 21 नवम्बर, 2018 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

– 22 नवम्बर, 2018 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

– 23 नवम्बर, 2018 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन-

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी मंडुवाडीह तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू गाड़ी मंडुवाडीह से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सारनाथ तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी सारनाथ से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55131 छपरा़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जायेगी।

– 20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जायेगी।

– 21 नवम्बर, 2018 को 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं. तक जायेगी।

– 21 नवम्बर, 2018 को 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं. से चलाई जायेगी।

63297/63298 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू गाड़ी 20 नवम्बर, 2018 से डेमू रेक से चलाई जायेगा ।

*अशोक कुमार* जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी