April 26, 2024

जनपद के सभी थानों में किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा और बलवा पर नियंत्रण के लिए ड्रिल का किया गया अभ्यास-

Spread the love

*जनपद के सभी थानों में किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा और बलवा पर नियंत्रण के लिए ड्रिल का किया गया अभ्यास*

 

आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहार के मद्देनजर आज दिनांक 22-04-2022 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर स्थित परेड ग्राउण्ड व जनपद के समस्त थानो मे दंगा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए गए। उक्त के क्रम मे रिजर्व पुलिस लाइन मे क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के समस्त थानो पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस कर्मियो को दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों के इस्तेमाल से मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी।