April 18, 2024

जनपदीय पुलिस व UP-112 की टीम द्वारा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती गाँवों में जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा UP -112 की जनोपयोगी सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया- अजय मिश्रा

Spread the love

*जनपद बलरामपुर*

 

*”UP- 112″ व “सवेरा योजना” का प्रचार-प्रसार*

 

*तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस व UP-112 की टीम द्वारा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती गाँवों में जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा UP -112 की जनोपयोगी सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।*

इस क्रम में दिनांक 9 अक्तूबर को तुलसीपुर थाना क्षेत्र में देवीपाटन मंदिर के आस-पास दुकानदारों व स्थानीय लोगों को UP-112 की सेवाओं से परिचय कराया गया।

 

पचपेडवा थाना अंतर्गत आने वाले गाँव भुसहरपुरई, बहरगद्दी, बढ़ाई का पुरवा, चंदननपुर, इमलियया कोदर, कुकर भुकवा, विशनपुर कोदर, परसुरामपुर, कोहर गद्दी, विशनपुर विश्राम, भुकरवा कला, सडनी, पिपरासदवा तथा दिनांक 10.10.2020 को भौरीसाल, भुसहर कोकड़ी, मढ़नी, बीरपुर सेमरा, सेमरहवा, कड़ाहियाँ गाँव में प्रभारी 112 बलरामपुर व थाना पचपेडवा के सहयोग से गाँव में घर घर जाकर *सवेरा योजना* के अंतर्गत बुजुर्गों का पंजीकरण व महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु 112 द्वारा दी जाने वाली प्रबल प्रतिक्रिया के सम्बंध में बताया गया।

 

खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों (बुजुर्ग पुरुष, महिला व नवजवानों) को जगह जगह एकत्रित कर *वैश्विक महामारी कोरोना* के सम्बंध में जागरूक किया गया। इसके साथ मास्क वितरण करते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस व UP-112 की जनोपयोगी सेवाओं के सम्बंध में भी जागरूक किया गया।

 

प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंक, प्राथमिक विद्यालयों व क़स्बों में जनोपयोगी सेवाओं के पोस्टर भी लगाए गए।